बीडीओ ने की प्रधानमंत्रीआवासों के पात्रता की जाँच।
डलमऊ रायबरेली। खंड बिकास अधिकारी डलमऊ ने बिकास खंड के ग्राम पंचायत जोहवा नटकी में मौके पर जाकर प्रधानमंत्री आवासों के पात्रता की जाँच की जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई पात्रता सूची में 56 पात्रों की सूची में खंड विकास अधिकारी की जांच में मात्र 12 लाभार्थी ही पात्र पाए गए विदित हो कि रविवार को खंड विकास अधिकारी बदलू गुप्ता ग्राम पंचायत जोहवा नटकी में प्रधानमंत्री आवास के पात्रों की जांच करने पहुंच गए इससे ग्रामीणों में अति उत्साह देखने को मिला मौके पर पहुंचे विकास खंड अधिकारी ने एक-एक करके सूची के सभी पात्रों के आवासों की जांच की जिसमें से मात्र 12 लाभार्थी ही पात्र पाए गए मौके पर पहुंचे विकास खंड अधिकारी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि पात्रों को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन मुफ्त बिजली कनेक्शन व शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 अनुदान दिया जाएगा आवास निर्माण हेतु 120000 रुपए लाभार्थी के खाते में दिए जाएंगे 90 दिन की मजदूरी है ₹15750 दिए जाएंगे बीडीओ ने ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी कि उनका गांव स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ में चयनित कर लिया गया है शीघ्र ही सूची बनाकर शौचालय की धनराशि उनके खातों में भेज दी जाएगी।