आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने में सहायक है खेल

न्यूज वाणी ब्यूरो
तालगांव/सीतापुर। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। खेलों से मनोरंजन भी होता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए लहरपुर क्षेत्र के अकबरपुर में नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। पहले क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रशांत वर्मा एवं निर्मल गुप्ता द्वारा फीता काटकर एवं गेंद पर बल्ले से शॉट मार कर किया गया। उद्घाटन मैच बिसवां की क्रिकेट टीम एवं उदनापुर के मध्य खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अकबरपुर परसिया क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने बताया कि एपीएल अर्थात अकबरपुर प्रीमियर लीग नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नाक आउट फॉर्मेट में किया जा रहा है। अभी तक जनपद की दस टीमों ने प्रतिभागी के रूप में रजिस्ट्रेशन करा दिया है। जिसमें प्रत्येक मैच 12 ओवर का होगा और खन्ना की गेंद से खेला जा रहा है। मैच में तीन ओवर का बैटिंग पावरप्ले भी रखा गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज एवं नकद राशि भी प्रदान की जाएगी। इस दौरान क्रिकेट कमेंट्री ने प्रतियोगिता में आकर्षण और भी बढ़ा दिया। रोमांच से भरे उद्घाटन मैच को देखने के लिए क्षेत्र के भारी मात्रा में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.