न्यूज वाणी ब्यूरो
यमुनानगर। गुरु किसी जाति विशेष के ना होकर सभी के सांझे होते हैं। इसलिए हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी नवाब आजाद ने गुरु रविदास जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में गांव डमौली में निकाली जा रही प्रभात फेरी के अवसर पर कही।शुक्रवार को डमौली गांव के मुस्लिम समाज ने प्रभात फेरी का स्वागत कर जलपान कराया। इतना ही नहीं समाज की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। वरिष्ठ समाजसेवी नवाब आजाद ने कहा कि हम सभी के आपस में मिलजुल कर रहने से आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। इसके अलावा गांव डमौली में विभिन्न जगहों पर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह खाने-पीने के स्टाल लगाए गए। आजाद ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जिसमें सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं व एक दूसरे के दुख सुख में शरीक होते हैं। 11 दिन तक गांव में चली प्रभात फेरी में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।