विश्व मानवाधिकार परिषद ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित – कोरोना काल में बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए मिला सम्मान

न्यूज वाणी ब्यूरो
लखीमपुर/खीरी। विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में जिले के वरिष्ठ पत्रकार आमिर रजा पम्मी को कोरोना काल के दौरान बेहतर रिपोर्टिंग करने के लिए बेस्ट रिपोर्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। लखनऊ के उर्दू अकादमी के सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन ने पूरे हिंदुस्तान के कई प्रांतों के लोगों को भी उनकी समाज सेवा को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमआर अंसारी, नेशनल कन्वीनर एवं चीफ एडवाइजर डॉक्टर हाजी आईएएस जमा, राष्ट्रीय चीफ जनरल सेक्रेटरी प्रसून गोस्वामी व नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सलाउद्दीन गौरी आदि लोगों द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर पत्रकार आमिर रजा ने कहा कि विश्व मानवाधिकार परिषद जिस तरीके से मानव की सेवा और उनके हो रहे अधिकारों के हनन के खिलाफ संघर्ष कर रही है यह सराहनीय है। उन्होंने कामना की की भविष्य में मानवाधिकार परिषद इसी तरीके से मानव की सेवा और उनके अधिकारों के हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी। इस मौके पर संगठन के नेशनल मीडिया इंचार्ज अशरफ अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष सईद बेग सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.