न्यूज वाणी ब्यूरो
राठ/हमीरपुर। जनपद के सरसई गांव स्थित पाॅलीटेक्निक स्कूल के सामने बनी गौशाला में मृत होने वाली गायों को लापरवाही से स्कूल के सामने फेंक दिया जाता है। जहां गायों के सड़ने पर फैली दुर्गंध से स्कूल के कर्मचारियों सहित आस-पास रह रहे लोग बेहद परेशान है। लोगों का कहना है दुर्गंध से उनका खाना पीना भी मुश्किल हो गया है और गौशाला संचालक शिकायत करने पर कोई ध्यान नही दे रहा है।
क्षेत्र के सरसई गांव में स्थित पॉलिटेक्निक विद्यालय के सामने बनी गौशाला में मृत गायों को लापरवाही से पॉलिटेक्निक विद्यालय के सामने फेंकने फैली दुर्गंध परेशानी का कारण बन गई है। वहां पर काम कर रहे मजदूर और पॉलिटेक्निक विद्यालय में तैनात गार्ड ने बताया कि मृत गायों की तीब्र दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैली है जिससे खाना खाते समय उल्टी तक हो जाती है और भोजन करने का मन नहीं होता। यहां रह रहे लोगों ने बताया कि दुर्गंध के कारण सिर में दर्द पैदा हो गया है और लोग राठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए जा रह है। बताया गया कि पॉलिटेक्निक विद्यालय में काम कर रहे कई मजदूर अभी भी बीमार है। लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान से इस सम्बंध में कई बार शिकायत की गई परंतु वह इस सम्बंध में जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मृत गायों के सड़ने से और आवारा कुत्तों के द्वारा उनके अवशेष चारों तरफ फैलाने के कारण क्षेत्र की हालत बेहद खराब हो गई है और संक्रामक रोगों का भय भी लोगों के मन में उत्पन्न होने लगा है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गई तो बताया कि मेरी प्रधानी जा चुकी है सचिव किसी प्रकार की कोई बात सुन नहीं रहा है। इस संबंध में एसडीएम राठ से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला गम्भीर है। तत्काल वीडीओ और चिकित्सक को भेज कर मृत गायों को हटवाकर दफनाने के उन्होंने निर्देश दिये हैं।