जिला अस्पताल मे महिला सर्जन की तैनाती की उठायी आवाज

फतेहपुर। न्यूज वाणी  मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम महिला प्रकोष्ठ ने जिला महिला चिकित्सालय मे महिला सर्जन की तैनाती किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण की अगुवाई मे महिला पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन को उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी को सौपतें हुए अवगत कराया कि महिला चिकित्सालय मे सर्जन न होने से जनपद के कोने कोने से आने वाली महिला मरीजों के लिए महिला चिकित्सालय बेमकसद साबित हो रहा है। महिला जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने यह भी अवगत कराया कि अस्पताल मे आने वाली प्रसूताओं के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है यदि प्रसव नार्मल न हो तो प्रसूताआंे की जान पर बन आती है। कभी-कभी समय पर आपरेशन न हो पाने की स्थिति मे जच्चा और बच्चा की जान भी चली जाती है और तीमारदार हांथ मलते रह जाते हैं। चाह कर भी कुछ नही कर पाते हैं। महिला चिकित्सालय मे महिला सर्जन न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों का नर्सिंग होमों मे आर्थिक शोषण किया जाता है। संगठन के महिला पदाधिकारियों ने जोरदारी के साथ जिलाधिकारी से मांग किया कि चिकित्सालय मे महिला सर्जन की व्यवस्था की जाये जिससे महिला मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न हो सके। इस मौके पर कविता रस्तोगी, सुनिधि तिवारी, पूजा सिंह, श्रीराम अग्निहोत्री, राजीव गुप्ता, सुनीता, अर्पणा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.