फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये दूसरे चरण के अधिक्रमण अभियान को अवैध और अतिक्रमण के नाम पर भवनों एवं प्रतिष्ठानों का बिना अधिगृहण व क्षतिपूर्ति दिये बिना तोड़े जाने पर संयुक्त व्यापार मण्डल के ऐलान पर सोमवार को व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंदकर अभियान का विरोध किया। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन बाकरगंज से लखनऊ बाइपास तक चिन्हांकन वाले स्थानों पर बुलडोजर के जरिए अवैध प्रतिष्ठान व अवैध आशियाने ढहाता रहा। बताते चले कि विगत दिनांे पूर्व जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देश पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर बनाये गये दुकान व मकानों को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर शहर के विभिन्न मार्गों मे अतिक्रमण हटाने का काम किया गया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने शहर की ट्राफिक व्यवस्था को देखते हुए मलबे उठाने के लिए पांच दिनांे के लिए अभियान पर ब्रेक लगा दिया था जिसके बाद व्यापारी संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासन की कार्यवाही पर उंगली उठाना शुरू कर दिया और अभियान को अवैध बताते हुए कई बार डीएम व एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यापारियों ने वार्ता की लेकिन व्यापारी नेताओं का मानना रहा कि प्रशासन अपने मनमाने तरीके से अभियान चलाने की बात कर रहा है जिसका संयुक्त व्यापार मण्डल विरोध करता है जिसके तहत सोमवार को दूसरे चरण के अतिक्रमण अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के बाकरगंज से लखनऊ बाईपास तक चलाया गया और व्यापारी संयुक्त व्यापार मण्डल के आहवान पर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर प्रशासन के अभियान का विरोध जताया। व्यापारी नेता राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी का कहना रहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान पूरी तरह अवैध है। अतिक्रमण के नाम पर भवनों एवं प्रतिष्ठानों का बिना अधिगृहण व क्षतिपूर्ति दिये बिना तोड़ा जा रहा है जिससे समस्त व्यापारी आन्दोलित है और प्रशासन की इस जबरिया कार्यवाही के खिलाफ व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया है जब तक प्रशासन मानक के अनुसार अतिक्रमण अभियान को नही चलाती तब तक पूरी बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगी।