ग्राम प्रधान की लापरवाही से हो रहा स्वच्छता अभियान असफल

मथुरा। न्यूज वाणी   ( बल्देव )  यूपी में सफाई अभियान और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए यूपी के मुखिया योगी जी ने पुरे प्रदेश में पॉलीथीन बन्द करने का आदेश जारी कर दिया द्य लेकिन शाँहपुर नगला पिपरी के ग्राम प्रधान  इन सभी अभियानों के अनदेखा करके गहरी नींद से सो रहे हैं, जिसके चलते यहाँ बने गाँव के बीच में पोखर में पानी घरो मे गुस गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की पोखर के लिये नाला बनवाया जाये पर सम्बन्धित अधिकारियों के कानो मे जू तक नही रेगा और आसपास की गलियाँ , कचड़ा और गन्दगी के ढेर से भरी पड़ी है जिससे इन सही जगहों में जलभराव होता है और बीमारी फैलने की शंका रहती है द्य लम्बे अरसे से इन जगहों की सफाई नही हुई है जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है की पोखर मे से पानी निकासी के लिये नाला बनवाया जाये । जो ग्राम प्रधान के विकास कार्यों के प्रति बड़ी लापरवाही उजागर करता है और द्य यहाँ तैनात सफाई कर्मी भी ग्राम प्रधान जितेन्द्र ( जीतू ) की लापरवाही से अपने कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे है द्य पूरा क्षेत्र कूड़े और गदंगी से भरा पड़ा है जिससे सफाई हेतु ग्राम प्रधाम के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है द्य ऐसे जनप्रतिनिधियों के चलते कभी भी हमारा भारत स्वच्छता अभियान में सफल नहीं होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.