मथुरा। न्यूज वाणी गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेला में प्याऊ व भंडारा करने आये श्रद्धालुओं पर पुलिस प्रशासन ने जमकर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने भंडारा व प्याऊ संचालकों के टैंट भी उखाड़ दिये हैं। पुलिस प्रशासन ने सेवा करने आये श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन द्वारा टैंट उखाड़ने के बाद नारेबाजी की थी। विरोध करने पर पुलिस प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं हिरासत में लिये लोगों को बाद सशर्त छोड़ दिया गया। पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही में श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। भिंड मध्यप्रदेश श्रद्धालुओं का कहना है कि परिक्रमा मार्ग मेें प्रशासनिक अनुमति लेकर भंडारा चला रहे थे लेकिन परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण के नाम पुलिस ने टैंट को तोड़ दिया। श्रीबांकेबिहारी गिर्राज भंडारा सेवा समिति भिंड मध्यप्रदेश की ओर से करीब चार दर्जन श्रद्धालु गिरिराज जी के भक्तों की सेवा के परिक्रमा मार्ग के भीमनगर पर टैंट लगाकर प्रसाद वितरण व प्याऊ चला रहे थे। लेकिन प्रशासन की ओर से परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण हटाने के नाम पर श्रद्धालुओं के टैंटों को हटा दिया गया। टैंट को हटाने के बाद सेवा करने आये श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। श्रद्धालु प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध करने लगे और नारेबाजी करते हुए थाने की ओर जा रहे थे कि दानघाटी मंदिर से पहले रामानंद आश्रम के सामने पहले से ही सीओ जगदीश कालीरमन पुलिस बल लेकर खड़े थे जैसे ही दर्जनों श्रद्धालु नारेबाजी करते हुए आये तो उन पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस के लाठी चार्ज होते ही परिक्रमा मार्ग में भगदड़ मच गया। पुलिस ने दूर-दूर लाठियां लेकर श्रद्धालुओं को खदेड़ा। वहीं उपजिलाधिकारी व सीओ भीमनगर स्थित शिविर पर पहुंचे। इसके बाद भी श्रद्धालुओं को कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिसबल ने करीब आधा दर्जन लोगों को गाड़ी में डालकर थाने ले गये। कई श्रद्धालुओं को रास्ते में से ही पकड़ लिया। श्रद्धालुओं के साथ आई महिलाओं को भी हड़काकर भागने के लिए कहा। पुलिस की कार्यवाही देखकर दूर दराज से आये भंडारा लगाने वाले श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन को शुल्क जमाकर सभी नियमों का पालन कर सेवा करने आये हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन मेला के नाम पर परेशान करने में लगा है। भक्तों पर लाठी चार्ज की भंडारे व प्याऊ संचालकों ने कड़ी निंदा की। इस अवसर पर सुधीर बाबा, अरविंद शर्मा, शिव कुमार, जैनेन्द्र दीक्षित आदि ने रोष व्यक्त किया है।