हरदोई। न्यूज वाणी पचदेवरा योगी सरकार शिक्षा पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है लेकिन क्षेत्रीय अधिकारी व् कर्मचारी मिलकर योजना पर पलीता लगा रहे है ऐसा ही एक आगनवाड़ी केंद्र अनंगपुर । जो की कभी कभार ही खुलता है इस को देखते हुए कुछ अभिभावको ने शिकायते की लेकिन उच्चधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण कार्यकत्री पर कोई कार्यवायी नही हुई। शनिवार को करीब 10 बजे के समय आँगनवाड़ी केंद्र पर ताला लटक रहा था और कार्यकत्री लक्षमी शर्मा अनुपस्थित मिली।एक -दो छात्र केंद्र के बाहर टहल रहे थे एक छात्र ने पूछने पर बताया कि केंद्र सिर्फ एक घण्टे के लिए खुलता है और जरूरी कागजात पर साइन करने के बाद केंद्र में ताला लगा दिया जाता है और केंद्र पर दरिया भी कभी नही बटता है और ये भी बताया कि दरिया के प्रति पैकेट 15 रूपये के हिसाब से केंद्र पर बेंच जा रहा है इस बाबत पर सीडीपीओ पंकज कुमार ने बताया की जाँच कराई जायेगी अगर त्रुटि पाई जाती है तो कार्यवायी की जायेगी।