ए टी एम बदलकर दूसरों के खातों से नकदी निकालने मे शातिर गिरफ्तार

’हरदोई। न्यूज वाणी  ए टी एम बदलकर दूसरों के खातों से नकदी निकालने में माहिर शातिर अपराधी को कोतवाली लोनार की सवायजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसके पास से 85 हजार नकद और कई बैंको के ए टी एम कार्ड बरामद किए।
कोतवाली की पुलिस चैकी सवायजपुर के प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर ने उनको सूचना दी कि क्षेत्र के गाँव कौड़िया दान निवासी संजय 35 पुत्र राधेश्याम जो कि ए टी एम में ग्राहकों के साथ जालसाजी करके उनके ए टी एम उसी बैंक के अपने ए टी एम से बदलकर ग्राहकों के खातों से लाखों रुपये निकालकर लोगों के साथ जालसाजी कर रहा है और इस समय व्रन्दावन चैराहे पर है।सुखपाल सिंह,ने हमराही सिपाही ब्रजवीर राणा और नितिन भावी के साथ मौके पर पहुँच कर संजय को गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से 85 हजार नकद और भारतीय स्टेट बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा के ए टी एम कार्ड भी बरामद किए।पूँछतांछ में संजय ने बताया कि वह पेशे से राजस्थान में पेन्टर का काम करता है। कुछ माह से वह अपने गाँव आया था और तब से उसने यह गोरखधंधा शुरू किया।अभी तक उसने सवायजपुर,मल्लावा, हरपालपुर,सुरसा,और रायवरेली में ए टी एम बदलकर लोगों को लाखों का चूना लगाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.