शैलजा हत्याकांड: दीमापुर में मेजर हांडा के घर से मिले नए सबूत

नई दिल्ली। दिल्ली कैंट इलाके में हुए सनसनीखेज शैलजा हत्याकांड की जांच में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस की एक टीम पिछले दिनों कोर्ट से सर्च वॉरंट लेकर असम के दीमापुर स्थित आर्मी कन्टोनमेंट एरिया में बने उस मकान में रेड डालने गई थी, जहां 2015 से इस वारदात का आरोपी मेजर निखिल राय हांडा रह रहा था। वहां से पुलिस को पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क के अलावा एक डायरी भी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि डायरी से पुलिस को कुछ और अहम सबूत मिले हैं।
पेन ड्राइव में तो इस केस से जुड़ी कोई खास चीज नहीं मिली, लेकिन हार्ड डिस्क से कुछ और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने हार्ड डिस्क को जांच के लिए लैब में भेजा है। इसके अलावा पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिससे कुछ नई चीजें पुलिस को पता चली हैं। हालांकि पहले पुलिस को शक था कि डायरी आरोपी मेजर हांडा की पत्नी ने लिखी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मेजर की पत्नी फिलहाल इससे इनकार कर रही हैं। उस डायरी में कुछ ऐसी बातें भी लिखीं हुई हैं, जिससे इस केस को पुख्ता करने में पुलिस को और मदद मिलेगी। पुलिस अब उस डायरी को भी एविडेंस के तौर पर कोर्ट के समक्ष पेश करने वाली है और उसमें लिखे कॉन्टेंट को चार्जशीट का हिस्सा बनाने वाली है।
मेजर हांडा के घर से मिली डायरी में शादीशुदा जिंदगी के प्रति नाखुशी, निराशा और उदासीनता का जिक्र है। साथ ही आपसी संबंधों पर शक जताए जाने का भी जिक्र है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि ये सब बातें मेजर हांडा ने खुद लिखी हैं या उनकी पत्नी ने लिखी हैं। पुलिस ने केस की चार्जशीट भी लगभग तैयार कर ली है। इसमें केस से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण सबूतों के साथ मेजर हांडा और शैलजा के पति के बयानों को भी प्रमुखता से रखा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की तैयारी की जा रही है।
23 जून को दिल्ली कैंट इलाके में शैलजा द्विवेदी की लाश बरामद हुई थी। किसी तेज धार वाले हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या की गई थी। वारदात के अगले दिन पुलिस ने मेजर निखिल राय हांडा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। 2015 में जब शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी की पोस्टिंग असम के दीमापुर में थी, उसी दौरान निखिल भी वहीं पोस्टेड था। वहीं पर उसकी और शैलजा की पहली मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन बाद में मेजर हांडा शैलजा पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा, जिससे इनकार करने पर शैलजा की हत्या कर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.