अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए पीड़ितो ने डीएम से मांगी छत

फतेहपुर। न्यूज वाणी  जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान मे जहां अतिक्रमण कारियों मे दहशत का माहौल कायम है वहीं पचास वर्षाे से काबिज लोगों ने अतिक्रमण अभियान पर नाजायज परेशान किये जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से खुले आसमान मे न लाये जाने की गुहार लगाते हुए रहने का ठिकाना मंागा।
बुधवार को शहर के राधानगर बांदा सागर रोड़ स्थित फतेहपुर गेस्ट हाउस के बगल मे विगत 50 वर्षों से एक राइस मिल मे कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक परिवार के मजदूर किसी तरह से दी हुयी जमीन पर काबिज होकर गुजर बसर कर रहे थे और प्रशासन के मानक के अनुरूप अवैध कब्जे को हटा देने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा पूरे मकान को गिराये जाने के आदेश के बाद पीड़ितों ने अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से खुले आसमान के नीचे न लाने की गुहार लगाते हुए बताया कि उनके पूर्वज मील मे काम करके पूरी जिंदगी काटी और मील मालिक द्वारा उन्हें जमीन देकर गुजर बसर करने को कहा गया था जिसके तहत 50 वर्षों से दो दर्जन से अधिक परिवार मकान बनाकर रह रहे थे और अतिक्रमण के मानक के अनुसार उस स्थान को भी कब्जा से मुक्त कर दिया गया है। लेकिन उपजिलाधिकारी द्वारा पूरे मकान को ढहाये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिस पर जिलाधिकारी ने पीड़ितों की समस्याओं को सुनते हुए उपजिलाधिकारी को पुनः निरीक्षण कर राहत दिलाये जाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सर्वेश शर्मा, मुन्नू यादव, बाबूलाल कश्यप, अब्दुल हामिद अली, राम आसरे रैदास, दिनेश शर्मा, अशोक बढई, सुमन पाल, पप्पू कुरैशी, आरती देवी, इसरार अहमद, मदन पाल, बब्लू यादव, शिवशंकर, कामता, संजय पटेल, मनोज शर्मा, सन्तोष, इल्यिास आदि पीड़ित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.