जिलाधिकारी ने दो गांव का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थायें

फतेहपुर। न्यूज वाणी बुधवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने तेलियानी विकास खंड के ग्राम सूपा, धारूपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिसमें ग्र्राम सूपा में शौचालय 130 के सापेक्ष 75 शौचालय पूर्ण है अवशेष शौचालय में तेजी लाकर तत्काल पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। लेखपाल को निर्देश दिये कि यदि सरकारी जमीन, तालाबांें पर से अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाये एवं ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर खाद के गडडे खुदवाये जायें ताकि निकलने वाला कचड़े व गोबर गडडे में डाला जा सके। ग्राम प्रधान से कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठक करके सड़क के किनारे गोबर के गड्डे व पशु जो बांधे जाते है तत्काल हटवाये जायें यदि कोई ग्रामवासी कहना नही मानता है तो तत्काल फोटो के साथ सूचित करे ताकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा सकें तथा निगरानी समिति का गठन किया जाये। उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि ग्राम के अन्दर जो दो तालाब है उनकी साफ सफाई कराये तथा सड़ंक पर पड़े गोबर के घूरों में जो पालीथीन पड़ी है उसे तत्काल हटवाया जाये। पंचायत भवन की इमारत काफी जर्जर है व बाउन्ड्रीवाल न होने पर जमीन की नाप लेखपाल को  निर्देश दिये ताकि पंचायत भवन का कार्य सम्बन्धित द्वारा कराया जा सकें। उन्होने प्राथमिक विद्यालय सूपा का निरीक्षण किया जिसमें 95 बच्चे पंजीकृत है । स्कूल पर विद्युत का कनेक्शन नही है और तार की चोरी हो गयी है उन्होने ग्राम प्रधान से कहा कि विद्युत कनेक्शन करवाया जाये और दोबारा चोरी होती है तो इसका पूरा रूपये ग्रामवासियों से वसूली जाये। उन्होने बच्चों से सप्ताह में कितने दिन होते है कि जानकारी ली जिसमे बच्चों ,द्वारा बताया गया कि सात दिन का सप्ताह होता है। अध्यापको द्वारा कौन कौन से विषय पढाया जाता है। बच्चों ने बताया कि अंगे्रजी, गणित, हिन्दी पढाया जाता है। तत्पश्चात उन्होने ग्राम धारूपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें विद्युत का कनेक्शन व विद्यालय भवन जर्जर पाये जाने पर ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल विद्यालय भवन की मरम्मत व विद्युत कनेक्शन कराया जायें। कुछ बच्चे ड्रेस न पहने होने पर जानकारी ली कि अभी तक ड्रेस क्यो नही दी गयी तक यदि ड्रेस नही दी जा रही है तो ड्रेस सप्लायर्स हिमांशु दीक्षित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कक्षा 5 की छात्रा मोनिका देवी के घर में शौचालय न होने पर उसके पिता को बुलाकर शौचालय बनाने को कहा। आरईएस विभाग द्वारा नवनिर्मित आॅगनबाड़ी को देखा जिसमें ईंट की खराब गुणवत्ता पाये जाने पर भुगतान रोकने के निर्देश दिये। ग्राम में भ्रमण के दौरान ज्ञान सिंह द्वारा अपने घर के सामने नाली चोक किये जाने पर गन्दा पानी सड़क से होकर बहता है जिससे सड़क खराब होती है मौके पर निर्देश दिये कि तत्काल नाली में पड़ा विद्युत पोल हटाया जाये और नाली की साफ सफाई करायें। उन्होने ग्राम प्रधान व सेके्रटरी को निर्देश दिये कि आपस में तालमेल के साथ कार्य करें और एक सप्ताह में शौचालय का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाये अन्यथा प्रधान के खाते सीज कर दिये जायेंगे और सेके्रटरी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि ग्राम में दो या तीन तालाब है उनमंे ग्राम के नापदान का पानी एक ही तालाब में जाये बाकि तालाब में नही जाना चाहियें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.