वियनतियाने। लाओस में निर्माणाधीन बांध के ढहने से मृतकों की संख्या बढक़र 26 हो गई है जबकि 100 से अधिक लापता हैं। लाओस के प्रधानमंत्री थोंग्लोन सिसोलिथ ने बुधवार शाम टेलीविजन संबोधन में कहा कि सोमवार को हुई इस घटना के बाद से एट्टापिउ प्रांत के कई गांवों के 130 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रधानमंत्री ने इस घटना को कई दशकों की देश की सबसे बड़ी दुर्घटना बताया। प्रांत के गवर्नर बौनहोम फोमासाने ने मृतकों की सटीक संख्या नहीं बताई है।