दो ट्रकों की भिडंत में एक की मौत, दो गम्भीर – पुलिस के फोन करने पर भी नहीं पहुँची एम्बुलेंस

न्यूज वाणी ब्यूरो
बाँदा। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर मटौंध कस्बे के पास शनिवार को दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़ा ट्रक खंती में जा गिरा। जिसमें बैठे चालक व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर निजी साधन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त बाराबंकी निवासी चालक के रूप में हुई। झांसी जनपद के सीपरी निवासी ट्रक चालक 41 वर्षीय वसीम बेग शनिवार सुबह गिट्टी लेने महोबा (कबरई) जा रहा था। साथ में खलासी ग्वालियर निवासी क्लीनर 40 वर्षीय कप्तान सिंह भी था। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर मटौंध थाने से करीब दो किमी. दूर ट्रक में खराबी आ गई, जिससे एक दुकान के सामने सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत कराने लगे। इसी दौरान महोबा से गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन में बैठे चालक व खलासी समेत ट्रक खंती में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। जबकि मौके पर गिट्टी लदे ट्रक चालक की केबिन में फंसकर मौत हो गई।नहीं पहुंची एंबुलेंस, भेजा निजी साधन सेपुलिस ने एंबुलेंस को फोन किया पर काफी देर तक नहीं पहुंचने के बाद निजी साधन से जिला अस्पताल भेजा। घंटों बाद तक मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जाती रही। कागजातों में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसकी पहचान बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ निवासी 45 वर्षीय दिनेश पुत्र ननकारी के रूप में की गई। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटा यातायात बाधित हो गया। खंती मे घुसा ट्रक को क्रेन से निकाला गया मटौंध दावेदार राम जी सिंह ने केबिन मे फंसे शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.