आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से करें अनुपालन: डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
रायबरेली। कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के नामांकन प्रक्रिया दुसरे व अन्तिम दिन नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया को जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी/जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। विकास खण्ड राही, हरचन्दपुर सहित जनपद के सभी विकास खण्डों में ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों पद हेतु नामांकन प्रक्रिया बढ़चढ़ कर हुई आरओ, एआरओ द्वारा आदर्श आचार सहिता व स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कोविड-19 गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया गया। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से कराया जाए। उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में उल्लिखत जानकारियों को भलीभांति जांच लें। उनके द्वारा दाखिल किए जा रहे समस्त प्रपत्र व प्रमाणपत्रों की भी गहनता से जांच करें। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें तथा कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाए। प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया के दौरान संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की पूर्व में ही जांच कर लें, जिस प्रारूप व संलग्नकों के साथ नामांकन प्रक्रिया अपनाई जानी है उसी क्रम में दस्तावेज संलग्न करें। उन्होंने आरओ, एआरओ सहित नामांकन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में दस्तावेजों की जांच व प्रस्तावक के द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं की विधिवत जांच करें। किसी भी आशंकित करने वाली सूचना को प्रथम दृष्ट्या तकनीकी रूप से बाखूबी चेक कर लें। राज्य निर्वाचन आयोग (पं0) द्वारा जारी दिशा निर्देशों का विधिवत पठन करें तथा उन्हीं के अनुसार नामांकन करवाएं। नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रांे के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन सम्बन्धी समस्त प्रक्रियाओं में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। निर्वाचन की सुचिता व गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखंे। विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार जनपद में पंचायत चुनाव चक्र- प्रथम चरण में नामांकन का कार्य- 3 अप्रैल से 04 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) कार्य सम्पन्न हो चुका है। इसी प्रकार ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य- 5 अप्रैल से 6 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 7 अप्रैल (पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), प्रतीक आवंटन- 7 अप्रैल (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान- 15 अप्रैल (पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक) तथा मतगणना 2 मई को (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है जिसे भी निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्रतापूर्ण शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.