मोटरसाइकिल से लदे कंटेनर के नीचे आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत।
न्यूज़ वाणी/नजीबाबाद/ नाजिया । शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़क हादसे ने दो जिंदगी लील ली। व्यस्तम ईलाका नगर जलालाबाद के नजदीक से सड़क गुजर रही है । अगर सड़क पर जंप बने होते तो शायद इतना भयानक हादसा न होता । जनपद में तेज रफ्तार बेकाबू हुए वाहनों के नीचे आने से अब तक कई हजार जाने जा चुकी हैं। शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते अब तक कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं । ऐसा ही मामला थाना नजीबाबाद क्षेत्र में देखने को मिला। जलालाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में कलहेड़ी फाटक के पास एक तेज रफ्तार हौंडा मोटरसाइकिल से भरे कंटेनर ने मोटरसाइकिल पर सवार एक छोटे बच्चे व तीन सवारियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना देहात के कस्बा कोटकादर मोहल्ला मनसा निवासी इरशाद अपनी पत्नी आसमा व एक पुत्री फिजा व परिवार की महिला गुलशाना के साथ अपनी मोटरसाइकिल से नजीबाबाद होते हुए बिजनौर जा रहे थे । दोपहर करीब 12 बजे जलालाबाद चौकी अंतर्गत पड़ने वाले कलहेड़ी रेलवे फाटक के नजदीक बिजनौर रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से लदे कंटेनर(यूके 06 सीए 9265) ने मोटरसाइकिल (यूपी 20 वाई 9831)सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला आसमा 36 वर्ष व गुलशाना 40 वर्ष की कंटेनर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई तथा इरशाद 40 वर्ष व उसकी पुत्री फिजा 3 वर्ष को हल्की चोटें आई । स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और कंटेनर चालक विशाल कुमार सिंह पुत्र देवराज सिंह निवासी जिबाई सदीम थाना कैमरी जनपद रामपुर को मय कंटेनर के हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है । शासन प्रशासन को चाहिए कि व्यस्ततम इलाके व बस्तियों के नजदीक सड़कों पर जंप लगाए, जिससे तेज रफ्तार दौड़ते बेकाबू वाहनों पर लगाम लगााई जा सके और भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं ना हो पाए।