फतेहपुर। न्यूज वाणी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम” जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों, मदरसों, और आॅगनबाड़ी केन्द्रों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों, लड़को व लड़कियों, स्कूल जाने वाले व स्कूल न जाने वाले, शहरी, ग्रामीण को डिवर्मिंग, एल्बेन्डाजोल की दवाई खिलाई जाये जिससे बच्चों की बेहतर सेहत, पोषण स्कूल में बच्चों की उपस्थिती में बढ़ोत्तरी तथा बेहतर स्वास्थ्य और जीवन हो । यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभगा, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास(आई0सी0डी0एस0), शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, मानव संसाधन विकास विभाग, एविडेंस एक्शन और सभी डेवलपमेंट पार्टनर्स एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से सम्पन्न कराया जाये। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत दवा खिलाई जायें। इस कार्य में यदि किसी भी स्तर से लापरवाही पायी गयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पत्र के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करे 10 अगस्त को आयेाजित होने वाले इस कार्यक्रम में समस्त अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस अभियान के लिये अभी तैयारी कर ली जाये और सभी अधिकारी/कर्मचारी मिलकर इस कार्य को सम्पन्न करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।