छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए चंदौली के लाल का पार्थिव शरीर गांव आते ही उमड़ी जनसैलाब। 

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए चंदौली के लाल का पार्थिव शरीर गांव आते ही उमड़ी जनसैलाब। 

संवाददाता – सुजीत कुमार , चंदौली

न्यूज़ वाणी/चंदौली। जनपद के साहबगंज के ठेकहा गांव से है, जहां पर छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए धर्मदेव गुप्ता का पार्थिव शरीर आते ही गांव में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, वीर सपूत के पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोग जनपद के कोने-कोने से आए हुए थे, वही तीन राउंड हवाई फायर कर वीर सपूत धर्मदेव गुप्ता को सलामी दी गई आपको बता दें कि वीर सपूत धर्मदेव गुप्ता सीआरपीएफ के कोबरा 210 बटालियन में तैनात थे, और उनके छोटे भाई धनंजय गुप्ता सीआरपीएफ में सेवाएं दे रहे थे वही एक भाई है गांव में परचून की दुकान चला रहे थे, किसान पिता रामाश्रय गुप्ता एवं परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है, सीआरपीएफ से तमाम आला अधिकारी,प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, चंदौली जनपद के जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार जनपद के तमाम थाना प्रभारी फोर्स के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहे वही परिजनों ने मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री को शहीद के पैतृक गांव में बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद परिजनों को मनाने में प्रशासनिक अमला कामयाब रहीं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.