क्राफ्ट कटिंग से गेहूं की उत्पादकता का जाना हाल – पथरदेवा ब्लॉक के आधे दर्जन गांवों में गेहूं फसल की उत्पादकता की गई जांच

न्यूज वाणी ब्यूरो
देवरिया। कृषि विभाग व राजस्व टीम ने मंगलवार को पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में गेहूं फसल की उत्पादकता जांची। अब तक विभाग दो दर्जन गांवों में फसल उत्पादकता की जांच कर चुका है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब प्रति हेक्टेयर डेढ़ से दो कुंतल अधिक उपज होने की संभावना है। जिला कृषि अधिकारी मुजम्मिल अपनी टीम के साथ पथरदेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत पथरदेवा, कंठीपट्टी, मछैला, देवरिया धूस, मुरारछापर व कोयरपट्टी में क्राफ्ट कटिंग कराई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में गेहूं फसल की रैंडम क्राफ्ट कटिंग कराई जा रही है। तमाम किसान आधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं। इससे पैदावार अधिक हो रहा है। क्राफ्ट कटिंग के जरिए उत्पादकता का पता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान गेहूं के डंठल को कदापि न जलाएं। फसलों के अवशेष को जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण हो जाती है। वहीं आग लगने का भय भी बना रहता है। इस दौरान हल्का लेखपाल अजय चैरसिया, अभिषेक शर्मा व फसल बीमा कम्पनी विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.