चिकित्सा शिविर का जिला जज ने किया उद्घाटन

न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में जिला बार एसोसियेशन के हाॅल, कचहरी परिसर में नेत्र चिकित्सा एवं सामान्य चिकित्सा के अन्तर्गत ओक्सीजन लेबल, ब्लड प्रेशर, शुगर, कोविड-19 एन्टीजन जांच शिविर के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन भी कराया गया तथा निःशुल्क दवायें भी वितरित की गयीं।जनपद न्यायाधीष उमेश चन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि डा0 एनएस तोमर मुख्य चिकित्साधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। न्यायाधीश ने भी अपनी आँख तथा शुगर, बीपी की जाँच करायी। नेत्र रोगी बाला जी धर्मार्थ आई केयर सेन्टर के चिकित्सकों ने डा0 एस0के0 दुबे के नेतृत्व में 450 मरीजों को देखकर निःशुल्क दवाएं प्रदान कीं। अन्य रोगों की जांच डा0 यतेन्द्र राजपूत उप मुख्य चिकित्साधिकारी व डा0 नीलमा राजपूत द्वारा देखे गये। मोना गुप्ता की टीम ने कोविड-19 एन्टीजन की जांच की जिसमें एक कोरोना पाॅजीटिव निकला। मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में अनिल कुमार गौर अध्यक्ष जिला बार एसोसियेशन देवेन्द्र पाल महामंत्री जिला बार एसोसियेशन एवं अपनी टीम के एडवोकेट अनिल वर्मा, मानवेन्द्र चैहान, मनोज शाक्य तथा मैराज अली खान, इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा0 के0 के0 सक्सेना, कोषाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, हेल्थ कोर्डीनेटर हरीशंकर पटेल, ब्लड काॅर्डीनेटर एच0 आर0 मित्तल, राजेश वर्मा, सुनीता वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, मनोज तिवारी, अभय कुमार, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सुनील चैहान, जिला संयोजक भानू प्रताप सिंह का नींव की ईंट की तरह सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.