दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालनः महेंद्र बहादुर – जिलाधिकारी ने शहर के मुख्य बाजारों का किया भ्रमण

न्यूज वाणी ब्यूरो
मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने आज भरी दोपहरी में शहर के मुख्य बाजार क्रिश्चियन तिराहे से लेकर तांगा स्टैण्ड, बड़ा चैराहा, बजाजा बाजार, लैनगंज होते हुए क्रिश्चियन तिराहे तक पैदल भ्रमण कर राहगीरों, दुकानदारों से कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए सभी लोग मास्क से अच्छी तरह नाक-मुंह को ढककर रखें, सामाजिक दूरी का पालन करें यथा संभव भीड़-भाड़ वालें स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने भ्रमण के दौरान दुकानदारों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें मास्क लगाने, दुकान पर सामाजिक दूरी का पालन कराने, एक समय में 5 से कम लोगों को ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामान की बिक्री करें, ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन करायें यदि पुनः भ्रमण के दौरान किसी दुकान के अंदर अधिक संख्या में ग्राहक मिले या किसी ग्राहक को मास्क का प्रयोग करते नहीं पाया गया तो दुकानदार को जिम्मेदार मानते हुये ग्राहक के साथ-साथ दुकानदार से भी जुर्माना वसूला जायेगा।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान जो लोग मास्क नहीं लगाये थे से कहा कि मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह ढककर रखें, बाजार में सामाजिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर या साबुन-पानी से हाथों को विसंक्रमित करें, ऐसा करने से संक्रमण का खतरा कम होगा और आपके साथ-साथ आप के संपर्क में आने वाले लोग सुरक्षित रहेंगे, मास्क आपको संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करेगा। भ्रमण के दौरान कई व्यक्तियों, महिलाओं को बिना मास्क, गमछे के पाया। इस पर उन्होंने उन लोगों को रोक कर समझाते हुए कहा कि इस बीमारी की गंभीरता को समझें, इसे हल्के में न लें बल्कि इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क, गमछे से मुंह को ढक कर रखें, लोगों के सीधे संपर्क में आने से बचें, कई दुपहिया वाहन बिना हेलमेट, मास्क का प्रयोग करते मिले, जिनसे जुर्माना वसूला गया। उन्होने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का औचक निरीक्षण कर ड्यूटी से अनुपस्थित नोडल अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ से कहा कि अपनी-अपनी शिफ्ट में एक्टिव कोविड-19 के मरीजों से फीडबैक लें यदि किसी मरीज को चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मोबाइल पर ही चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएं, नोडल अधिकारी, चिकित्सक मरीजों से फीडबैक लें, मरीजों के स्वास्थ्य की फीडबैक अलग-अलग दो स्तर से ली जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि धनात्मक मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए, मरीजों के संपर्क में आया कोई व्यक्ति सैंपलिंग से शेष न रहें, निगरानी समितियां सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी कार्यालयों में कोरोना हेल्प-डेस्क संचालित रहे, हेल्प-डेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर उपलब्ध रहे। वहां प्रशिक्षित कर्मी उपस्थित रहकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करें यदि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार, सीने, गले में दर्द की शिकायत हो तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम पर जानकारी दें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, क्षेत्राधिकरी नगर अभय राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भानू प्रताप आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.