मथुरा और वृन्दावन गुरु पूर्णिमा पर्ब को लेकर नगर निगम प्रशाशन तमाम तरह के दाबे कर रहा है हकीकत में दाबे कोसों दूर

मथुरा। न्यूज वाणी वृन्दावन भले ही गुरु पूर्णिमा पर्ब को लेकर नगर निगम प्रशाशन तमाम तरह के दाबे कर रहा है लेकिन जमीनी हकीकतआज तक कोसो दूर है जहा एक ओर निगम अधिकारियों द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को जलभराब की स्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजामात किये जाने के आदेश दिए जा रहे वही बुधबार को हुई बारिश से नगर के कई स्थानों पर हुए जलभराब ने निगम प्रशाशन के दाबो की पोल खोलकर रख दी है जहा नगर के नये बस अड्डा के समीप देखने को मिला, जिसके चलते लोगो को भारी जलभराब से होकर गुजरना पड़ा, गुस्साये लोगो का कहना था कि जब से धार्मिक नगरी वृन्दावन को नगर पालिका से निगम में शामिल किया गया है जब से हालात बद से बदतर बने हुये हैं कहा कि पहले तो स्थानीय लोग पालिका अधिकारियों के आगे अपना दुखड़ा रो भी लेते थे लेकिन अगर वह अब अपना दुखड़ा रोना चाहें भी तो किसके आगे।जलभराब की समस्या लंबे समय से है लेकिन पालिका के कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों द्वारा मानसून को देखते हुये पहले से ही जलभराब की स्थिति से निपटने के लिये इंतजामात कर लिये जाते थे जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को जलभराब की स्थिति से अधिक समय तक नही निपटना पड़ता था अब हालात यह है कि यदा कदा कोई कर्मचारी नालियों में भरी सिल्ट को निकालने आ भी जाता है तो उसके उठने के लिए लोगों को कर्मचारियों की राह तकनी पड़ती है जिसके चलते नालियों से निकली सिल्ट पुनः नालियों में ही भर जाती है और नालियों का पानी सड़को पर उफान मारना शुरू हो जाता है, बाकी की कसर मानसून के चलते होने वाली बारिश पूरी कर देती है जिसके चलते क्षेत्र में जलभराब की स्थिति बन जाती है ,

यहां बताते चलें कि मथुरा वृन्दावन नगर निगम के प्रथम मेयर डॉ मुकेश आर्यबन्धु ने कुछ दिन पूर्ब वृन्दावन स्थित निगम कार्यालय में निगम अधिकारियो, सफाई नायकों एवं क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर सख्त आदेश दिए गए थे कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये पहले से ही जलभराब की स्थिति से निपटने की पुख्ता इंतजाम कर लिए जायें जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां की साफ सफाई की व्यवस्था को देख अच्छा संदेश लेकर जाये।
लेकिन महापौर की आदेशों की उस समय पोल खुल गयी जब गुरुपूर्णिमा पर्व से दो दिन पूर्व हुई बारिश से नगर के कई क्षेत्रों में जलभराब की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके चलते क्षेत्रीय लोग निगम अधिकारियों को कोसते हुये नजर आये , अब देखना यह होगा कि क्या गुरुपूर्णिमा पर्व से पहले निगम अधिकारी जल भराव से होने बाली समस्या से छुटकारा दिला सकेंगे, या फिर दूर दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओ को बारिश और चैक हुई नालियों से होने वाले जलभराब के बीच से ही गुजरकर गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.