न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। बुंदेलखंड रक्तदान समिति के तत्वधान अध्यक्ष अशोक निषाद (गुरु) के नेतृत्व में आज एक युवक फरिश्ता बनकर हमीरपुर आये और उसने जरूरतमंद महिला को खून देकर उनकी जान बचाई।बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी है तो वहीं बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष समेत नए नवयुवक युवक सदस्य अपने मजबूत इरादों व हौसलों के साथ खून की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए 24 घंटा रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं। यह रक्तदान ही नहीं करते बल्कि गरीबों की हर संभव मदद भी करते हैं। जरूरतमंद महिला की जान बचाने आये भारतीय सेना के जवान संत सिंह यादव फौजी ने लोकहित में हमीरपुर ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर जरूरतमंद महिला की जान बचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। फूलारानी पत्नी श्रीपाल निवासी शेखुपुर पीड़ित महिला को ब्लड डोनेट करने आए भारतीय सेना के जवान संत सिंह यादव फौजी ने एक यूनिट रक्तदान किया। रक्त वीर योद्धाओ को बुंदेलखंड रक्तदान समिति उज्जवल भविष्य की कामना करती है। रक्त वीर योद्धाओ को बुंदेलखंड रक्तदान समिति ह्रदय से आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर सहयोगी साथी अखिलेश यादव, मोनू कश्यप, अंजली सिंह मौजूद रहे।