शादी करने के बहाने देवर ने भाभी से किया दुष्कर्म

बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती 24 वर्षीय युवती के पति की कुछ महीनों के बाद ही पक्षाघात से मौत हो गई। पति की मौत हो जाने के बाद युवती के मायके पक्ष के लोग अपनी बेटी को लेने के लिए पहुंच गए। इस पर युवती के ससुर ने कहा कि वह अपने छोटे बेटे के साथ युवती की शादी करवाएगा। मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों ने आपस में बैठकर बातचीत कर ली और जून माह में शादी तय कर दी। इधर, देवर और भाभी की शादी तय हो जाने के बाद दोनो बतौर पति-पत्नी रहने लगे। देवर ने भाभी पर दबाव बनाया और शादी तय हो जाने की बात कहकर भाभी के साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित कर लिए। इधर, जब शादी की तारीख नजदीक आई तो देवर सुरेश ने दहेज के तौर पर पांच लाख रुपया और दो लाख रुपए का घरेलू सामान की मांग की। युवती ने अपने पिता को जानकारी दी। पिता ने दहेज देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर सुरेश ने भी अपनी भाभी से शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने अपनी मां को बताया कि सुरेश ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए हैं, जबकि वह शादी के पहले ऐसा करने से मना कर रही थी। इस बात की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोगों ने सुरेश से बात की, लेकिन वह दहेज की मांग पर अड़ा रहा। पीड़िता युवती ने बिसंडा थाने में तहरीर देकर सुरेश के साथ ही सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। लेकिन पुलिस ने मामले को टरकाया। पीड़िता ने मायके पक्ष के लोगों के साथ डीआईजी मनोज तिवारी को मामले से अवगत कराया। डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने 26 जुलाई को देवर सुरेश और युवती के सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बिसंडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी सुरेश को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.