फतेहपुर। ,न्यूज वाणी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा किया जाने के लिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अपनी आवाज बुलंद की।
शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष अलोक शुक्ला की अध्यक्षता में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शिक्षको ने नारे बाजी और प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना देते हुए अपनी आवाज बुलंद की। धरने के पश्चात डीआईओस महेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमन्त्री को सम्बोधित मांगो का मांग पत्र सौपकर शिक्षको की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री को प्रषित मांगो में एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षको को पुरानी पेंशन की स्वीकृत किये जाने, समान कार्य समान वेतन के तहत वित्तविहीन शिक्षको को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने,व्यवसायिक व कंप्यूटर अनुदेशकों की पूर्णकालिक सेवा शर्ते अनुमन्य करने, 2016 से पूर्व सेवनिवर्त्त शिक्षको की पेंशन का निर्धारण नए वेतनमान के आधार पर किये जाने समेत अन्य मांगे शामिल रहीं। धरने के सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अलोक शुक्ला ने कहाकि शिक्षको की समस्याओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है सरकार शिक्षको की समस्याओं पर गंभीर नही है। सरकार की उदासीनता के चलते वित्त विहीन शिक्षको की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है बढ़ती मंहगाई के कारण शिक्षको को अपने परिवार को पालना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार को शिक्षको की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिये जिससे शिक्षक और उनके परिवारजन सम्मान जनक जीवन व्यतीत कर सके।इस मौके पर जिला मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, राकेश कुमार, पुष्प राज सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Next Post