जेल पर्यवेक्षक ने मंदिर मे किया पौध रोपण

फतेहपुर। ,न्यूज वाणी  जिला अपराध निरोधक समिति के बैनर तले मोटेश्वर महादेव मन्दिर में भण्डारा एवं पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन ने कदम का पौधा रोपा और साधु सन्तों एवं भक्तों को भण्डारे का प्रसाद वितरित किया। जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेलपर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन ने कहा कि पर्यावरण को सन्तुलित रखने के लिए पेड़ों की आवश्यकता है। बाग बगीचे कट जाने से धरती पर पौधों की संख्या में भारी गिरावट आयी है। इस कमी को पूरा करने के लिए हम सबको हर मौके पर पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करनी पड़ेगी ताकि वह वृक्ष बन सके। पौध रोपित करने के बाद उन्होंने मन्दिर में आयोजित भण्डारे में आये साधु सन्तो व भक्तों को पंक्ति में बैठाकर प्रसाद वितरण किया। सभी ने पे्रम पूर्वक भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, आचार्य रवि शंकर मिश्रा, उमाकान्त पाण्डेय, जुगुल दीक्षित, श्रीमती राजकुमारी शरन, आलोक शर्मा एडवोकेट, अपराजिता दीक्षित, भाव्या दीक्षित आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.