एक अगस्त तक प्रदेश में रुक-रुककर जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

लखनऊ। लगातार हो रही बारिश जमीन में नमी बढ़ने लगी है। एक अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने के संकेत हैं। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को औसत से अधिक एवं औसत बारिश वाले जिलों की संख्या 11 थी जो 28 जुलाई को बढ़कर 30 तक हो गई। इनमें सूखा क्षेत्र की पहचान रखने वाले बुंदेलखंड के हमीरपुर, ललितपुर और झांसी भी शामिल हैं। इसी के अनुसार धान की रोपाई का रकबा बढऩे से कृषि विभाग ने राहत की सांस ली है। शीघ्र रोपाई की सलाहनिदेशक सोराज सिंह के अनुसार, खरीफ के मौजूदा सीजन में धान की रोपाई का लक्ष्य 59 लाख हेक्टेयर था। बारिश के नाते यह बढ़कर करीब 49 से 50 लाख हेक्टेयर हो गया। कृषि निदेशक ने किसानों को सलाह दी है कि वह मौजूदा बारिश की मदद से यथा शीघ्र रोपाई का काम पूरा कर लें। अगर नर्सरी चार हफ्ते या इससे अधिक की है तो रोपाई के पूर्व इसकी सतह को काट लें। जिन किसानों ने पहले रोपाई कर ली है, वे मौसम खुलने के साथ ही खरपतवारों के नियंत्रण के साथ मिट्टी परीक्षण की संस्तुतियों के अनुसार खाद एवं सूक्ष्म पोषक तत्व का नियंत्रण करें।निदेशक उद्यान डा. आरपी सिंह के अनुसार, फलदार पौधों के लगाने का यह उचित समय है। विभाग की नर्सरियों में हर तरह के पौधे उपलब्ध हैं। जिन किसानों ने सब्जियों की फसल लगाई है, वह खेत में जलनिकासी का उचित प्रबंध करें। मौसम साफ होने के साथ निराई-गुड़ाई कर लें।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक अगस्त तक मौसम लगभग इसी तरह रहेगा। रुक-रुक कर पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वी उप्र के कुछ इलाकों में भारी वर्षा संभव है। बिहार से कुछ क्षेत्रों में मौसम का रवैया अप्रत्याशित हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.