फतेहपुर। न्यूज वाणी उद्योग बन्धु की बैठक में प्रधानमंत्री का लाईव प्रसारण को जनपद के सभी उद्यामियों ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में दिखाया गया। जनपद में उद्यमी सदाहरि शक्ति प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, फास्टग्रो इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द माल कानपुर, मे जेडीएसएल उडबिल लिमिटेड यूपीएसआईडीसी मलवां, भारती ट्रेडर्स, पिन्डारन मेटल एण्ड एलाय प्राइवेट लिमिटेड यूपीएसआईडीसी प्राइवेट लिमिटेड मलवां इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग स्थापना हेतु एमओयू(समझौता) हस्ताक्षर किया इन सभी यूनिटों की समस्या का एक-एक करके जिलाधिकारी आन्जेनय कुमार सिंह ने सुना तत्पश्चात यूपीएसआईडीसी, विद्युत अधिकारियों को सभी समस्याओं के समाधान के लिये प्रगति रिपोर्ट एवं कार्ययोजना के साथ व्यक्गितगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये । मुख्य रूप से औद्याोगिक क्षेत्र मलवां में अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबध्ंाक यूपीएसआईडीसी को निर्देशित किया कि तत्काल अवैध कब्जे हटाये जायें तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की समस्याओं को तत्काल निस्तारण कराया जायें। इस अवसर पर बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह, अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी, सीओ सदर कपिल देव मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, उद्यमी निवेशक मौजूद रहे।