रामनारायन हत्याकांड के दो और आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

फतेहपुर। नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती में चर्चित रामनारायन हत्याकांड के दो और आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं पुलिस ताकती रह गयी। इससे पूर्व दो मुख्य आरोपियों ने पहले ही अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। अब शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मियों से तलाश कर रही है। बताते चलें कि विगत एक अप्रैल की शाम जमीन के विवाद को लेकर कब्जा करने आये भू-माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर रामनारायन की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उसका भाई बब्लू गोली लगने से घायल हो गया था। उधर लगातार पुलिस के ताबड़तोड़ छापे व गैर जनपद तक पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिशंे दी। लेकिन पुलिस हर बार खाली हाथ वापस लौट आती थी। आखिरकार ग्यारह अप्रैल को मुख्य आरोपी अतीक ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उधर अतीक के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। परंतु कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने अदालत से कुर्की की नोटिस जारी करवाते हुये चस्पा किया। लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव को देख इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुसद्दक उर्फ मुच्छू ने नकाब पहनकर पुलिस के आंखों में धूल झोंकते हुये अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद ही मो. शमीम, मो0 सगीर को पहले ही जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था। वहीं पुलिस ने अतीक के भाई बिलाल को भी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार हाथ पैर मारती रही। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी। वहीं आज दोपहर नामजद बाबू घोषी के तीन पुत्रों में से एक पुत्र राजिश निवासी मसवानी मोहल्ला व आबूनगर निवासी परवेज ने भी अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि बाबू घोषी के अभी भी दो पुत्र पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। अब तक चार लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया है। लेकिन हर बार पुलिस नाकाम हो जाती है और आरोपी अदालत पहुंचकर आत्मसमर्पण कर लेता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.