व्यापारी के मकान का निर्माण कर रहा ठेकेदार 33 लाख लेकर भागा

लखनऊ। महानगर में व्यापारी के मकान का निर्माण कर रहा ठेकेदार 33 लाख रुपए हड़प कर चंपत हो गया। घटिया निर्माण के कारण दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत भी हो गई। जिसमें ठेकेदार व उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज हुई। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं। वहीं, व्यापारी के रुपए वापस मांगने पर धमकी दे रहे हैं। विदिशा पार्क निवासी अभिनव भार्गव का अलीगंज सेक्टर-जी में एक प्लॉट है। एक साल पहले उन्होंने मकान निर्माण का ठेका एसएस एसोसिएट के अब्दुल समद सिद्दीकी को दिया था। उनके मुताबिक समद ने काम अधिक होने पर साथी अंकित, संजीव व अखिलेश से पार्टनरशिप कर ली। अभिनव ने बताया कि निर्माण कार्य का ठेका 33 लाख रुपए में तय हुआ था। इसके लिए 18 लाख रुपए का चेक व 15 लाख रुपए उन्होंने नकद दिए थे। उन्होंने बताया कि समद द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने के दरमियान घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण दीवार ढहने से दो मजदूरों की दब कर मौत हो गई थी। इस मामले में अलीगंज थाने में समद व उसके साथियों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। वहीं, पुलिस से बचने के लिए आरोपी फरार हो गए और काम बंद हो गया। अभिनव ने बताया कि किसी तरह से वह समद से सम्पर्क करने में सफल हो सके। रुपए वापस करने को कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि अभिनव की तरफ से अब्दुल समद सिद्दीकी, अंकित गुप्ता, संजीव गुप्ता व अखिलेश अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी व जाली दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.