स्कूल से घर आ रहे छात्र-छात्रा पर दीवार गिरने से हुए घायल

फतेहपुर। न्यूज वाणी थरियांव थानाक्षेत्र के ग्राम बेती सादात मे सोमवार की सुबह इण्टरबेल मे घर आ रहे छात्र-छात्रा पर दीवार ढह गयी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी है। जानकारी के अनुसार बेती सादात गांव निवासी रजी अब्बास की 9 वर्षीय पुत्री साजिया जो गांव मे स्थित प्राइमरी पाठशाला मे चैथी कक्षा की छात्र है वहीं गांव के ही मनोज का 10 वर्षीय पुत्र अमित जो कक्षा 6 का छात्र है। बताते हैं कि आज सुबह लगभग 10 बजे इण्टरबेल होने पर छात्र-छात्रा खाना खाने के लिए घर आ रहे थे जैसे ही दोनों स्कूल के गेट से कुछ आगे बढे तभी गांव के ही एक व्यक्ति की खड़ी दीवार बारिश होने के कारण कमजोर हो गयी और दोनों बच्चों पर ढह गयी जिसके फलस्वरूप छात्र-छात्रा मलबे मे दब गये। शोर शराबा सुनकर परिजन व गांव वालों ने आनन फानन मलबा हटाया और घायल छात्र-छात्रा को बाहर निकाला और तत्काल गांव के ही ग्राम प्रधान सरफराज 108 नम्बर एम्बुलेंस से घायल छात्र-छात्रा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी है। इलाज के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी और मलबे से घायल छात्र-छात्रा को अस्पताल लाने के लिए स्कूल के ही एक अध्यापक से उनकी मोटर साइकिल मांगी जा रही थी लेकिन उन्होनंे बाइक देने से इंकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.