पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम ने सरकारी जमीनो से हटवाया अतिक्रमण

खागा फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अतिक्रमण के तहत उप जिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह द्वारा तहसील क्षेत्र के सभी गांव में सरकारी जमीनो से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के लिये तहसीलदार को निर्देशित किया गया जिस पर तहसीलदार ने 18 राजस्व निरीक्षको की टीमो का गठन कर गांव-गांव जाकर तालाबी नम्बर , चारागाह ,खलिहान , खाद के गड्ढे , सहित अन्य सरकारी जमीनों से कब्जे को हटवाने का काम शुरू कर दिया है जिसके क्रम में सोमवार को विजयीपुर विकास खंड के राजस्व निरीक्षक रणविजय सिंह क्षेत्र के लेखपाल विनय कुमार सिंह , प्रान्जुल सिंह , गिरीश चंद सिंह , अभिषेक दुबे , कैलाश नाथ शुक्ला , महावतपुर असहट ग्राम प्रधान ज्ञानी निषाद पुलिस बल के साथ नारापर तालाब पिपरहाडेरा में 180 गाटा संख्या में किये गये 6 बीघे में अवैध कब्जे को हटवाया गया जबकि किशनपुर रामपुर में कब्रिस्तान पर किये गये कब्जे को खाली कराया गया। वहीं सरौली गांव में रामलीला की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। तहसीलदार ने बताया कि जब तक सभी गांवो से सरकारी जमीनों से कब्जा हट नही जायेगा तब तक यह अभियान युद्ध स्तर पर चलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.