हरदोई,। न्यूज वाणी सू0वि0, 30 जुलाई 2018- मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा श्री अनिल राजभर ने आज प्रातः ब्लाक कछौना के खुले में शौच मुक्त ग्राम त्यौरी के प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्यायें सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये।
चैपाल को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव के प्रत्येक घर में इज्जत घर बनवायें जाये ताकि गांव की मां, बहन एवं बेटियों की इज्जत व सम्मान बना रहें। उन्होने कहा कि इज्जत घर के साथ ही गांव में स्वच्छता की जिम्मेदारी ग्रामवासी स्वयं उठाये और अपने गांव को साफ-सुधरा रखें तथा अपने परिवार के सदस्यों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करायें। मा0 मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीबों को गम्भीर बीमारी के ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रूपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है ताकि किसी गरीब को ईलाज के लिए परेशान न होना पड़े।
चैपाल में कुछ लोगों द्वारा बताया कि उनकी पेंशन बन्द कर दी गयी है इस पर मा0 मत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र लोगों की पेंशन बन्द हो गयी है उनका पुनः सत्यापन कराकर पेंशन दिलायी जाये। आवास के संबंध में उन्होने कहा कि गांव में जिन लोगों के घर कच्चे है या घास-फूस के बने है उनको प्राथमिता पर आवास का लाभ दिया जाये और जो हैण्ड पम्प खराब या रिबोर होने है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये ताकि बरसात में गांव के लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। मा0 मंत्री ने चैपाल में उपस्थित महिलाओं से कहा कि सरकार द्वारा आप लोगों की इज्जत के लिए घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, इसलिए शौचालय बनने के उपरान्त इसका प्रयोग अवश्य करें।