फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना के चयनित लाभार्थियों का आवास वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे कृषि राज्यमंत्री रघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी ंिसह ने लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौंपकर मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए अधिकारियों को बिना भ्रष्टाचार के गरीबों को हर योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
शनिवार को विकास भवन सभागार प्रधानमंत्री आवास वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, कानपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष हनुमान मिश्रा, विधायक करन सिंह पटेल, अन्नू श्रीवास्तव, रामप्रताप सिंह गौतम, पंकज त्रिपाठी, प्रमोद बाजपेयी के अलावा जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, पुलिस अधीक्षक राहुल राज, मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह आदि अधिकारी की मौजूदगी मे प्रधानमंत्री आवास के चयनित लाभार्थियों को आवास की चाभी एवं प्रमणपत्र वितरित किये गये जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व विशिष्ट अतिथि कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की योजनाओं मे किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नही होना चाहिए। उन्होनें जिलाधिकारी से कहा कि ब्लाक स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर दें कि सरकार की योजनाओं मे बिना भ्रष्टाचार के गरीबों को लाभान्वित करने का काम करें यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं के नाम पर अवैध उगाही की मांग किया तो शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Prev Post