गदागंज रायबरेली मे हाल ही मे आये आई जी लखनऊ के यहा से एस ओ रविन्द्र सोनकर की कार्यशैली से जनता नाखुश।

गदागंज डलमऊ। ये मामला थाने परिसर मे आई हुई जनता का है जो की साफ साफ फोटो मे दिखाई दे रहा की कैसे जमीन मे बैठ कर थाना प्रभारी का कर रहे हैं इन्तजार लेकिन महोदय अपने रूम से निकलते ही कैसे अपनी चार पहिया वाहन मे बैठ कर फुर हो जाते हैं बल्की यही नही वही पर बैठे पत्रकारो से भी नही पूछना चाहते हैं की आप सब को किसी तरह का काम तो नही है जब ये हाल है महोदय का की ना ही फरियादी से मिलना ना ही पत्रकार से मिलना मूनासिब नही समझ रहे हैं वही एक मामला और देखने को मिला ग्रामीण बैक जलालपुर धई का है जो की एक गरीब किसान को बेकूफ बना कर के सी सी से 48000 रूपये ले लिए जिसकी तहरीर देने आए शिवबालक पुत्र शिव पलटन निवासी भगवंत पुर चंदहनिया फरियादी को पहले घंटो न्याय के लिए करना पड़ा है इंतजार लेकिन थाना प्राभारी ने किसी से कुछ नही पूछना मुनासिब समझा की आप लोगों को किसी तरह की परेशानी तो नही है जैसे लग रहा है की महोदय ने किसी न्योता मे बुलाया है सबको इस लिए पूछना मूनासिब नही समझा वही तीसरा मामला
गदागंज थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी जलालपुर धई मे हरे पेड़ों की कटान चल रही जिससे ये साबित होता है की पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों की कटान जोरो पर चल रही है
वही वहा पर मौजूद जनता ने Co डलमऊ विनीत सिंह को मामले से अवगत कराया क्या यही है योगी जी का ड्रीम उत्तर प्रदेश।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.