डीएम ने पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज वाणी राज्य महिला सशक्तीकरण मिशन के अन्र्तगत उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष जिला संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष में जनपद स्तर पर 57 प्रकरण प्राप्त है, जिनमें से जिला संचालन समिति स्तर पर 38 पीड़िताओं को रूपया 12570000.00 की आर्थिक सहायता उक्त योजनान्र्तगत प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये । उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि नोडल मेडिकल स्तर पर लम्बित 7 प्रकरणों को गहनता से परीक्षण करते हुए रेडियोलाजी, पैथोलाजी तथा सप्लीमेन्ट्री रिपोर्ट उपरोक्त प्रकरणों पर अपलोड कराते हुए निस्तारण कराया जायें तथा यह भी निर्देशित किया कि उक्त के अलावा रेडियोलाजी, पैथोलाजी तथा सप्लीमेन्ट्री रिपोर्ट तैयार कराने के लिये डाक्टरों की चैनल वाइज डियूटी लगाये। उन्होने वर्ष 2016 के पूजा देवी के प्रकरण को अपलोड न किये जाने पर सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा तथा कहा कि जाॅच अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से कार्य करें और पुलिस द्वारा जिम्मेदारी से अपलोड न किये जाने पर कार्यवाही के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक को दियें। उन्होने कहा कि पुलिस स्तर से जो लम्बित मामले है उनकी रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से मेरे समक्ष प्रस्तुत की जायें। उन्होने कहा कि पहली और दूसरी किश्त को भेजने की शर्तों को सदस्यों व अपलोडरों को बताया जायें । उन्होने 376 के मामलों को तत्काल अपलोड कराने के सम्बन्धित थानाध्यक्ष को दिये तथा मेडिकल सम्बन्धी रिपोर्ट अपलोड कराने हेतु नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित समिति के सदस्य एवं सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.