फतेहपुर। न्यूज वाणी तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद मार्गों एवं गांव की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने मंगलवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर क्षेत्र का जायजा लिया। जिसमे क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में एवं रास्ते जल भराव को देख कड़ा रोष प्रकट किया, इसके ंबाद राधानगर पुलिया के पास भारी गड्डे देख जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, एनएच एवं नगर पालिका को तत्काल गड्डे भरवाये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद ललौली का निरीक्षण किया के दौरान सड़क पर भारी गड्डे एवं सड़ंक टूटी होने पर अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सुनील दत्त को निर्देशित किया कि दो दिन में गड्डे भरवाये जाये मेरे द्वारा दोबारा निरीक्षण में नही मिलने चाहिये गड्डे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी एवं एसओ लालौली को ग्राम में शान्तिव्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। तत्पश्चात विकास खण्ड खजुहा के ग्राम फरीदपुर एवं के मजरे छोटई का पुरवा का पूर्व में 26 जुलाई को निरीक्षण किया गया था तथा निर्देश दिये गये थे कि आॅगनबाड़ी के रास्ते में घूर के डालकर रास्ते अवरूद्व कर दिया गया है और बच्चों को आॅगनबाड़ी केन्द्र में जाने के लिये एक पतला सा मेंड है किन्तु उस पर चलना सम्भव नही है। उपस्थित उप जिलाधिकारी बिन्दकी, खण्ड विकास अधिकारी खजुहा एवं ग्राम प्रधान फरीदपुर व शहबाजपुर को निर्देशित किया गया था कि उसी दिन घूर हटवाकर मिट्टी डलवाकर आॅगनबाड़ी केन्द्र तक जाने का रास्ता बनवाना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त रोड़ नाली के ऊपर पक्की सीमेन्टेड चरही ग्राम के लाल बहादुर पटेल द्वारा बनाकर सड़क अवरूद्व कर दिया गया है, जिसे तत्काल हटवाकर रास्ता खाली कराये जाने के भी निर्देश दिये गये थें । जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशों का कोई अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नही किया गया समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है, को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक शिवदर्शन सिंह, लेखपाल दयाशंकर पाण्डेय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये तथा ग्राम प्रधान गुफरान अहमद, ग्राम पंचायत फरीदपुर एवं ग्राम प्रधान शिवभोला, ग्राम पंचायत शहबाजपुर का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल पत्रालेख तैयार कराकर मेरे(जिलाधिकारी) के समक्ष प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत फरीदपुर में रोड़ पर पीपल के पेंड़ के पास नाली के ऊपर चबूतरा बनाकर नाली अवरूद्व कर दिया गया है, जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देशित किया कि राजस्व व पुलिस टीम गठित कर नाली, तालाब, कब्रिस्तान, ग्राम समाज की भूमि का सीमाकंन कराकर अवैध कब्जा हटवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।