हापुड़ में कोरोना टेस्टिंग के लिए जिलाधिकारी ने आठ गाड़ियों को किया रवाना, प्रत्येक गांव में कम से कम 70 व्यक्तियों की जांच कि जाएगी _हसरत पवार।

न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। हापुड़ जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा जनपद में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना टेस्टिंग की आठ गाड़ियों को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। जनपद के प्रत्येक गांव में जाकर गांव वासियों का कोरोना टेस्टिंग की जांच करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हापुड़ में कोरोना टेस्टिंग करने के आठ गाड़ियों को भेजा गया है। जो कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो गाड़ियों को भेजकर प्रतिदिन प्रत्येक गांव के 70 व्यक्तियों की कोरोना टेस्टिंग करेंगी। साथ ही गांव वासियों को कोविड-19 दवाई किट का भी वितरण करेंगी। उन्होंने बताया कि गांवो में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए भी आवश्यक जानकारी इन गाड़ियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ निरीक्षक डॉ दिनेश खत्री सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.