गाँव धारा में पहली बारिश में ही खुल गई सफाई व्यवस्था की पोल नालियांँ चोक ,घरों में घुसा पानी_इमरान सागर।
गाँव में बीमारियांँ फैलने का ख़तरा
शाहजहाँपुर।क्षेत्र के गाँव धारा में पहली बारिश में ही सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई सभी नालियां सफाई कर्मी के नियमित ना आने से चोक पड़ी हुई हैं ।
गाँव के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने प्रयास से नालियों को साफ किया ।जिससे जैसे- तैसे बरसात के जल निकासी की व्यवस्था हो पाई।गाँव में चर्चा है कि सफाई कर्मी ने अपनी ओर से एक प्राइवेट कर्मी को जिम्मेदारी दे रखी है ।जिसके चलते गाँव की नालियांँ बजबजा रही हैं जिससे कोरोना संकट की घड़ी में गाँव में संक्रमण फैलने का ख़तरा है।ग्राम वासियों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांँग की है।