दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली पानी और शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर! आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले में प्रेस वार्ता कर मिशन 2022 में बताई पार्टी की दाबेदारी-इमरान सागर।
शाहजहाँपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीलीभीत प्रभारी फैसल खान लाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी! पार्टी के सिद्धांत और नीतियों को लेकर जन जन में उत्साह और चाहत है! उन्होने कहाकि हम दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर वेहतर काम करना चाहते हैं!वे यहां अलीजई स्थित समाजसेवी विलाल खान के आवास पर पत्रकारों से रूबरू होकर बात कर रहे थे! उन्होने कहाकि यदि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो दिल्ली की तरह यूपी को भी मुफ्त बिजली , मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी! श्री फैसल ने कहाकि जब हमारा नागरिक शिक्षित होगा तो वह अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होगा इसलिए आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में 2022 का चुनाव बड़ी जिम्मेदारी के साथ लड़ने की तैयारी में जुट गई है! उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में हमारे प्रत्याशी अवश्य जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे!प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता जागरूक हो रही है, और उसका रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है! जिसका परिणाम पंचायत चुनाव में दिखा भी है, भले ही हमारे कम प्रतयाशी जीते हैं लेकिन कम समय में पंचायत चुनाव में पार्टी ने अच्छी जगह बनाई है! और जनता दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाह रही है!उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए पार्टी की ओर से ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी! उसी तर्ज पर पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बनारस में भी निशुल्क ऑटो , एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की है, जिससे इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को समय से इलाज में अच्छी सहायता मिल रही है! उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में जिन शिक्षकों और कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनको सरकार कम से कम एक करोड़ रुपए मुआवजा व उनके परिवार के लोगों को नौकरी दी जाए!प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ में पार्टी की ओर से “आपकी रसोई ” नाम से किचन प्रारंभ किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस महामारी के दौर में भूखा ना रहे! उसको निशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है! इसलिए आम आदमी हर आम नागरिक की पार्टी है! घर घर जाकर हमारे कार्यकर्ता इस बात का संदेश देंगे कि अगर शिक्षित समाज स्वस्थ समाज की स्थापना करने हेतु आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर दिल्ली मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जी के हाथों को मजबूत करें! प्रेस वार्ता के दौरान बिलाल खान , मुजाहिद खान , फरमान उल्ला खान , नदीम खान आदि मौजूद रहे!