ऊँचाहार गुलरिहा-फसल को चट कर रहे आवारा पशु को भगाने गए किसान को सांड ने दौड़ा कर मारा किसान घायल।
ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरिया मजरे सवैया धनी निवासी शशिधर पांडे उर्फ सर्जन्ने के खेत में आवारा पशु पड़े हुए थे जिसे खेत से खेदने पहुंचे किसान को आवारा सांड ने दौड़ा कर गिरा गिरा कर मारा इस दौरान किसान को काफी चोटें आई और उसका हाथ फैक्चर हो गया किसान काफी परेशान है उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार में कराया गया बताते चलें कि किसानों की फसल पर आवारा जानवरों का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि किसानों की फसल बचना मुश्किल हो गया है किसान इतनी लागत लगाकर दिन रात मेहनत करके अपनी फसल को उगाता है और आवारा पशु आ कर उसे नष्ट कर देते हैं यदि किसान पशुओं को खेत से खेदने जाता है तो या तो जान से हाथ धो बैठता है या फिर उसके अंग टूट जाते हैं ऐसी स्थिति में मजबूर किसान आखिर करे तो क्या करें इन परिस्थितियों में किसान भूखों मरने के लिए मजबूर हो जाएगा इसके सिवा अन्य कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।