न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम सुल्तानपुर में
जिलाधिकारी हापुड़ के आदेशानुसार कोविड निगरानी व जागरूकता समिति सुल्तानपुर मंसूरपुर द्वारा घर घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने हेतु नियमित जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज गाँव मंसूरपुर में समिति सदस्य श्रीमती सविता देवी शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर द्वारा श्रीमती गीता (आशा) व संजना आंगनबाड़ी के साथ घर घर सर्वे कर बीमार व्यक्तियों को चिंहित किया साथ ही दवाई किट भी दी गई। इस अवसर पर सविता देवी द्वारा ग्रामीणों से साफ सफाई का ध्यान रखने अनावश्यक घरों से न निकलने,सेनेटाइज करने, किसी भी दशा मे बीमारी को न छुपाने,मास्क लगाने, बुखार, खाँसी गले मे दिक्कत होने पर चिकित्शक की सलाह लेने सम्बन्धी सुझाव दिये। तत्पश्चात डॉ सोहन कुमार समिति अध्यक्ष द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर मे मीटिंग कर ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और बिना किसी भय के कोई भी दिक्कत होने पर डॉ को दिखाने व नियमित दवाई लेने तथा वेक्सीन लगवाने हेतु जागरूक किया। मनोज कुमारी ने सभी से निर्भीक होकर वेक्सिनेसन कराने और महामारी से बचने के लिए स्वस्थ विभाग व निगरानी समिति का सहयोग करने का आह्वान किया।इस अवसर पर स्वस्थ विभाग की टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला पुरुषों को वैक्सीन भी लगाई गई। आस मोहम्मद अली (प्र०अ०), शबाना परवीन, सुल्ताना,महरुनिशा का विशेष सहयोग रहा। श्रीमती नर्गिश ग्राम प्रधान, वसीम चौधरी,मोहम्मद इस्माईल,सिराजुद्दीन, जकिल चौधरी,अतीक अहमद, राहिल, मुखिया सहित गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।