ग्राम दस्तोई में इंडियन आर्मी में सवार होकर आए संजय कुमार का ग्रामीणों ने माला पहनाकर क्या जोरदार स्वागत_हसरत पवार

न्यूज वाणी ब्यूरो
दस्ताई/हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम दस्तोई में इंडियन आर्मी से रिटायर होकर आए संजय कुमार जिन्होंने इंडियन आर्मी में 25 साल 3 महीने देश की सेवा की रिटायर होने के बाद जैसे ही उन्होंने गांव में प्रवेश किया गांव वालों ने खुशी खुशी फूलों की बौछार करके तो किसी ने नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया और पूरे गांव में रिटायर होने के बाद खुशी का माहौल बना हुआ है जब दैनिक न्यूज वाणी के पत्रकार हसरत पवार ग्राम दस्तोई में संजय कुमार से खास मुलाकात करने के लिए पहुंचे तो संजय कुमार ने बताया की मुझे बड़ा दुख है कि मै शहीद होकर नहीं आया यदि मैं अपने गांव दस्तोई में शहीद होकर और तिरंगे में लिपट कर आता तो मुझे और मेरे परिवार वालों को शहीद का दर्जा दिया जाता और मेरा भी नाम शहीदों की लिस्ट में अमर हो जाता। संजय कुमार के पिता ने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं। जिनमें से 2 इंडियन आर्मी में जनता की सेवा कर रहे हैं और एक मेरा बड़ा बेटा जो आज रिटायर होकर गांव में आया है। हमारे परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल है। ग्राम दास्तोई के नवनिर्वाचित प्रधान ने बताया कि संजय कुमार एक लगन से लगन शील व्यक्ति है। सभी के साथ में दुख और सुख में खड़ा रहता है। हमेशा उनके दुखों को अपना दुख समझ कर उनकी सहायता करता रहता है। 25 साल 3 महीने के बाद जैसे इंडियन आर्मी में गया था। हमें इस बात का गर्व है की जनता की सेवा करने के बाद अपने घर में सुरक्षित लौटा है। हमें बड़े हर्ष और उल्लास से कहना पड़ रहा है कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.