गेहूं खरीद केंद्रों में खरीद हुई बेपटरी, किसान हुए परेशान।_मुन्ना बक्श

बाँदा । जनपद के अतर्रा स्थित नवीन मंडी के कृषि उत्पादन केंद्र में बने गेहूं खरीद मंडी के केंद्रों में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। खरीद केंद्रों में किसानों के साथ कर्मचारी मनमर्जी बरत रहें, जिससे किसान धक्के खाने को मजबूर है। पंजीकरण करवाने के एक पखवाड़े बाद भी उनका नंबर नहीं आ पा रहा है। पेड़ की छांव खुले आसमान के नीचे हफ्तों से डेरा जमाए निगरानी को मजबूर हैं। गेहूं से लदे दर्जनों ट्रैक्टर केंद्रों के बाहर खड़े हैं और गेहूं की बोरियों के ढेर केंद्रों के बाहर लगे हैं। जिस को सुरक्षित करने के लिए किसानों ने प्लास्टिक की त्रिपाल लगा रखी है। और गेहूं के रात दिन रखवाली को मजबूर हैं। मंडी में केंद्रों में खरीद केंद्र पर तौल कर्मचारी मजदूर कोविड नियमों की अनदेखी करते नजर आए, बिना मास्क लगाए गेहूं की तौल कर रहे थे। केंद्रों के बाहर बैठे किसानों के द्वारा बताया गया कि खरीद केंद्रों में बिचौलिए सक्रिय हैं। जो बड़े काश्तकारों का खरीद केंद्रों में गेहूं आने पर तत्काल उनका नंबर लगवा कर तौल करवा करवा देते हैं। जबकि छोटे किसान अपने नंबरों का इंतजार किए कई दिनों से बैठे हैं। बारदाना का टोटा बता किसानों को वापस किया जा रहा है। उठान न होने से केंद्रों में गोदाम भर चुके हैं। किसानों के सामने औने पौने दाम पर गेहूं बेचना मजबूरी बनती जा रही है। अधिकारी कर्मचारी मनमाने तरीके से गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं जिसके कारण किसान परेशान हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.