बाँदा । मरौली की बालू खदान खंण्ड संख्या 6 मे रात दिन नदी का सीना छलनी किया जा रहा है और दिन रात ओवरलोड बालू से लदे ट्रक भरते है फर्राटे गरजती है पोकलैण्ड मशीनें और जे सी बी द्वारा नदी की जलधारा से निकाली जा रही है बालू जिससे नदी मे बड़े से बड़े गढ्ढे का निर्माण हो रहा है ओवरलोड मौरम से लदे ट्रक सड़क को जर्जर कर रहें है और खुलेआम लोकेशन के माध्यम से दिन रात ओवरलोड बालू भरे ट्रक निकलते है जिन पर न तो साहब की नजर पड़ती है न ही किसी थाना चौकी का कोई डर रह गया है लोकेशन बाजो की गाड़ियाँ रातों दिन एलर्ट रहती है जिससे अवैध परिवहन की जय जय हो रही है
डीएम आनंद कुमार सिंह के निर्देशन मे अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए अभियान चल रहा है चलाय जा रहे अभियान के क्रम मे अछरौड उजरेहटा की बालू खदान मे एस डीएम सिओ व खनिज निरीक्षक सहित छापेमारी किया गया है जहाँ अवैध खनन पाया गया है खनन कर रही 3 पोकलैण्ड 1 जे सी बी मशीन व 70 ट्रक समेट कार्यवाही हुई है पर बालू माफियाओ मे कोई असर नहीं दिख रहा है आखिर मरौली खंण्ड संख्या 6 मे कब होगी कार्रवाई गौरतलब है कि बालू माफियाओ के गुर्गे खबरें चलाने पर धमकी देते है और अपने आपको बताते है खदान संचालक देखने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बावजूद अवैध खनन व परिवहन रूकने का नाम ले रहा है ।