त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर निष्पक्ष, सकुशल एवं शातिपूर्ण निर्वाचन कराया जाये सम्पन्न-जिलाधिकारी*_एहतिशाम बेग

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न।*

 

सीतापुर दिनांक 03 जून 2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पंचायत निर्वाचन निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये। निर्वाचन हेतु नामांकन 06 जून 2021 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक किया जायेगा। 06 जून को ही अपरान्ह 05.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 07 जून 2021 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक उम्मीदवारी वापस लायी जा सकेगी एवं 07 जून को अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। मतदान दिनांक 12 जून 2021 को पूर्वान्ह 07.00 बजे से अपरान्ह 06.00 बजे तक कराया जायेगा। मतगणना दिनांक 14 जून 2021 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को रूट चार्ट समय से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्टेशनरी का पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। जनपद स्तर पर भी स्टेशनरी का प्रबन्ध ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रिक्त पदों के डाटा का गम्भीरतापूर्वक मिलान सुनिश्चित किया जाये तथा तदनुसार निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता, शुचिता एवं निष्पक्षता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न करायी जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन डाटा का क्रास चेक बी0डी0ओ0 एवं आर0ओ0 स्वयं कर लें, जिससे कोई त्रुटियां न रहें तथा ग्राम वार्डवार सूची तत्काल उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में कार्मिकों एवं पुलिस बल की तैनाती की जाये तथा आरक्षित कार्मिक निर्धारित समयावधि में निर्धारित स्थल पर अवश्य उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाये। जिलाधिकारी ने मत पत्रों एवं वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिये।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.