1.85 करोड़ रुपए की अफ़ीम एवँ स्मैक के साथ कार एवँ बाइकों सहित चार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ़्तार।_अनुराग अग्रवाल

गिरफ्तार नव युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करके जेल भेजा।

शाहजहाँपुर// मीरानपुर कटरा ।बुधवार की रात सवा नौ बजे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ रोड गश्त कर रहे थे।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेन चौराहा लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से एक कार को पकड़ लिया।और कार में सवार परवेज़ पुत्र शराफ़त निवासी ग्राम मानकपुर थाना उझानी जिला बदायूँ को गिरफ़्तार करलिया और परवेज़ के कब्जे से पुलिस ने पचहत्तर(75)स्मैक एक मोबाइल फोन व नक़द सात हजार रुपए बरामद करलिए ।पुलिस ने
कार में सवार चंगेज़ खां पुत्र इब्राहीम खां निवासी ग्राम चाह शीरी थाना सहसवान जिला बदायूँ को गिरफ़्तार करलिया।चंगेज़ खां के कब्जे से पुलिस ने पचहत्तर (75)ग्राम स्मैक एक मोबाइल फ़ोन नक़द 1550/₹ बरामद कर लिए।कार के साथ चल रहे बाइक सवार नौशाद पुत्र शमशाद निवासी मुहल्ला बंगशान कस्वा व थाना मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर को गिरफ्तार करके पुलिस ने नौशाद के कब्जे से एक किलो ग्राम अफ़ीम बरामद मोबाइल नक़द तीन हज़ार रुपए बरामद कर लिए है।पकड़ी गई अफ़ीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पचास लाख रुपए बताई गई है।जबकि कार सवार चंगेज़ खां व परवेज़ के कब्जे से बरामद 150 ग्राम स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साठ(60)लाख रुपए बताई गई है।पुलिस ने गिरफ्तार तीनों नव युवकों से पूछताछ करने के आधे घन्टे बाद कटरा खुदागंज रोड पर कसरक रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास् से एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया।कसरक रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास वाहन की तलाश में खड़े नजीम पुत्र रियाज़ निवासी मुहल्ला केलरगंज कस्वा व थाना तिलहर शाहजहांपुर को गिरफ़्तार करलिया।गिरफ्तार करके पुलिस ने नजीम के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की अफ़ीम एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।गिरफ्तार नव युवक के कब्जे से बरामद डेढ़ किलोग्राम अफ़ीम की क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पचहत्तर (75) गिरफ्तार नव युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करके जेल भेजा।लाख रुपए बताई गई है।
पूछताछ में पुलिस को नजीम ने बताया कि शाहजहांपुर के पड़ोसी जिलों से अफ़ीम की कृषि करने वाले किसानों से बची हुई अफ़ीम को खरीदने के बाद पंजाब लेजाकर बिक्री कर देते थे।नजीम गिरफ्तारी के समय अफ़ीम को पंजाब लेजाने केलिए वाहन की तलाश में खड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.