मनरेगा का कार्य ग्रामपंचायतों में शारीरिक दूरी के साथ शुरु-निखलेश त्रिपाठी

गांवो में निर्माण कार्य शुरू,ग़रीब मनरेगा मजदूरों को राहत:एपीओ

 

कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से गरीब मजदूर वर्ग का रोजगार बंद हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार ने मनरेगा का कार्य शुरू कराया है। रोजगार पाने से मजदूरों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी।पथरदेवा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम भेलीपट्टी,कुचिया,और पकङीयार सहित ब्लाक क्षेत्र में अन्य गांवो में भी कच्ची सड़क बनाने का पोखरी के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। सरकारी निर्देशानुसार शारिरीक दूरी के नियमों का पालन करते हुए निर्माण कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यो को कराने में नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान व उनके प्रतिनिधिय सुशील पांडेय, संजय सिंह,रवि प्रसाद, सहित ब्लाक के अन्य गांवो के भी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधिय भी काफी उत्साह के साथ विकास कार्यो को गति देने में लगे हुए देखे जा रहे है। वही ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायतों के ग्राम सचिव सत्यप्रकाश राय, पंकज तिवारी,ललनप्रसाद,सुशीलश्रीवास्तव,आफताब आलम,आशुतोष,ज्योति स्वरूप,जेपी यदाव, नर्भदेश्वर दुबे,ने कहा कि गांवों में पोखरी, कच्ची सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य मानक अनुरुप शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शुरु कर दिया गया है।वही मनरेगा एपीओ रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि अब गांवो में निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के ग़रीब, मनरेगा मजदूरों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही अब इनके परिवार के भरण पोषण में कोई दिक्कतें नही आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.